Please Click on the AD or wait for 10 seconds to close the page
Url Shortener Website क्या है?
Url Shortener Website एक ऐसा वेबसाइट होता है जहां पर आप आपके Links को short कर सकते हो और उन से पैसा भी कमा सकते है। Url Shortener Website बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है आप इसे खुद से ही 10 मिनिट्स में बना सकते है।
Url Shortener Website 2014 से बन रहे हैं ऐसे Url Shortener Website बनाकर लोग लाखों रुपया भी कमा रहे हैं। यूआरएल शार्टनर वेबसाइट को सबसे पहले Zagl website ने इस्तेमाल किया है ।
सरल भाषा में कहा जाए तो एक बड़े से url को छोटा करके किसी जगह use करना और उस छोटे link से कुछ पैसा कमाना इसी को Url Shortener कहा जाता है। जैसे कि इसके नाम में ही Url Shortener है वैसे ही इसका अर्थ भी यही होता है कि Url का अर्थ link और Shortener का अर्थ बड़े से link को short कर देना।
अब आपके मन में एक बात यह आई होगी कि Url Shortener Website आखिर बनाए कैसे तो चलिए विस्तार जान लेते हैं कि कैसे आप खुद का एक free में Url Shortener Website blogger पर बना सकते है।
Url Shortener Website कैसे काम करता है?
जैसे कि ऊपर मैंने आपको यह कहा है कि Url Shortener का अर्थ क्या होता है, अब मैं आपको यह बताऊंगा कि kaise Url Shortener Website kam karta है। यूआरएल Shortener website में एक ऐसा system होता है जो कि PHP और HTML system पर काम करता है।
जब आप किसी भी link को Url Shortener Website में जाकर short करते हो तो वह PHP और HTML System Backend में अपना काम करता है और उस बड़े से Url को एक छोटे link में convert कर देता है।
Url Shortener Website में HTML Coding मैं आप एक Unique Article लिखें जब भी कोई Link Short करेगा तो उसे वहां वह लेख भी दिखाई देगा।
Url Shortener Website se Paise Kaise kamaye?
आप Url Shortener Website बनाकर लाखों रुपया कमा सकते है। ज्यादातर लोग Url Shortener Website में AdSense के Ads ही लगाते हैं। पर कई बार Adsense आपके Adsense Account को Disable भी कर देता है ऐसे में आप Popup Ads या किसी दूसरे Advertisement Network के banner ads लगा सकते है।
Popup Ads लगाने से आपके users को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में उचित यही रहेगा कि आप banner ads या Adsense Alternative के ads लगाएं। जिससे आपके users को भी ज्यादा problems का सामना ना करना पड़े और आपकी भी अच्छी कमाई हो सके।